ढाई करोड़ हुई विधायक निधि, स्वेच्छानुदान भी बढ़ा, कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
ढाई करोड़ हुई विधायक निधि, स्वेच्छानुदान भी बढ़ा, कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Bhopal. मप्र सरकार की आज 28 जून को कैबिनेट बैठक(cabinet meeting) है। इसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने के साथ ही कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली। सूत्रों के अनुसार इसमें ढाई करोड़ विधायक निधि(MLA fund), स्वेच्छानुदान भी बढ़ेगा, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान फंड भी 200 करोड़, बुधनी और उज्जैन में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना( Establishment of new medical college) का प्रस्ताव को मंजूरी मिली। 

 



कैबिनेट ब्रीफिंग




  • उज्जैन और बुधनी में चिकित्सा महाविद्यालय की  स्वीकृति


  • 23 नए  ITI  स्वीकृत विकास खंडों में खुलेंगे

  •  जबलपुर में छिता खुदरी मध्यम सिंचाई परियोजना स्वीकृत

  •  रूरल टेक्नोलॉजी पार्क मुरैना में नवीन पदों की स्वीकृति

  •  नेशनल फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी भोपाल में खोलने के लिए जमीन की स्वीकृति

  • राज्य सांख्यिकी आयोग गठन की स्वीकृति

  •  मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान राशि 150 करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ करने की स्वीकृति

  • विधायक स्वेच्छानुदान राशि 15 लाख से बढ़कर 50 हुई

  • गुना के आरोन हत्याकांड में शहीद हुए पुलिस के जवानों को एक-एक करोड रुपए की अनुग्रह सहायता


  • MP Cabinet meeting mp cabinet कैबिनेट बैठक MP cabinet news MLA fund मप्र कैबिनेट बैठक मप्र कैबिनेट बैठक न्यूज विधायक निधि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान फंड कैबिनेट बैठक के प्रस्ताव मप्र कैबिनेट बैठक के फैसले